
14 Views

मुनिकीरेती 15 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
बिहार के भागलपुर की रहने वाली एक महिला पर्यटक की गंगा घाट पर संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि महिला अपने परिवार के साथ बिहार से घूमने आई थी। गंगा घाट ओमकारानंद घाट के नजदीक वे अचानक चक्कर खा कर गिर पड़ी। महिला की उम्र ५५ वर्ष बताई जा रही है और नाम सुनीता देवी पत्नी अमित कुमार है ढोल बज्जा बाजार भागलपुर की निवासी है।
सोमवार को जब घटना घटी तो महिला को आनन फानन में ऋषिकेश स्थित सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाऐगा।
