

ऋषिकेश 15 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
NSUI और यूथ कांग्रेस ऋषिकेश ने चंद्रेश्वर नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह आयोजन विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के विरोध में किया गया था, जिन्होंने कथित तौर पर अपने सरकारी आवास में श्री हनुमान जी का नाम जमीन पर लिखकर और हनुमान चालीसा के दोहे का गलत उच्चारण कर विवाद खड़ा कर दिया था।
*विरोध के मुख्य बिंदु:*
– *विधायक की आलोचना*: NSUI महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की आलोचना की और उनसे अपने किए की माफी मांगने की मांग की।
– *भगवान हनुमान जी से प्रार्थना*: दोनों नेताओं ने भगवान हनुमान जी से विधायक को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
– *विरोध का कारण*: यह पहली बार नहीं है जब विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने ऐसा किया है, और NSUI और यूथ कांग्रेस इसका पूर्ण रूप से विरोध करते हैं।
*कार्यक्रम में उपस्थित लोग:*
– यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा
– कार्तिक कुशवाह
– आशीष कटारिया
– सुजल
– राहुल कुमार
– आदित्य सिंह
– विभु पोखरियाल
– अभिषेक कोठारी
– राहुल सक्सेना
– मदन कुमार
इस आयोजन के माध्यम से NSUI और यूथ कांग्रेस ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया और उनसे अपने किए की माफी मांगने की मांग की।
