

ऋषिकेश 11 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
एम्स ऋषिकेश में 15 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
*दीक्षांत समारोह के मुख्य बिंदु:*
– *उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र:* एम्स ऋषिकेश में दीक्षांत समारोह में 434 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी, जिनमें ¹:
– एमबीबीएस के 98 छात्र
– बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) के 95 छात्र
– बीएससी नर्सिंग (एलाईड हेल्थ साइंस) के 54 छात्र
– एमडी/एमएस और एमडीएस के 109 छात्र
– एमएससी नर्सिंग के 17 छात्र
– एमएससी मेडिकल एलाइड के 1 छात्र
– मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के 12 छात्र
– डीएम/एमसीएच के 40 छात्र
– पीएचडी के 08 छात्र
– *पदक और पुरस्कार:* टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 स्वर्ण पदकों सहित कुल 16 पदकों से नवाजा जाएगा। 10 छात्र-छात्राओं का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है, जबकि 2 टॉपर एक से अधिक गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे।
*समारोह के आयोजन की जानकारी:*
– तिथि: 15 अप्रैल
– समय: पूर्वाह्न 10 बजे
– स्थान: मुख्य ऑडिटोरियम, एम्स ऋषिकेश
एम्स ऋषिकेश के कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न विभागों की टीमें बनाकर उन्हें संबंधित कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
