

देहरादून 11 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2026 में प्रस्तावित नंदा राजजात को लोक उत्सव के रूप में आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस यात्रा में स्थानीय लोगों की अधिकतम सहभागिता और सरकार के सहयोगी की भूमिका पर जोर दिया गया है।
*नंदा राजजात यात्रा के मुख्य बिंदु:*
– *यात्रा की अवधि और दूरी:* 20 दिन की 280 किलोमीटर की यात्रा, जिसमें 20 किलोमीटर पैदल यात्रा शामिल है।
– *यात्रा का समय:* 2026 में भाद्रपक्ष की नंदाष्टमी से यात्रा शुरू होगी।
– *सांस्कृतिक महत्व:* उत्तराखंड की संस्कृति, परम्परा, वेशभूषा और वाद्ययंत्रों की छाप को प्रदर्शित करना।
– *प्रचार और प्रसार:* देश-विदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार करना और भारतीय दूतावासों के माध्यम से विश्वभर में पहुंचाना।
– *बुनियादी सुविधाएं:* यात्रा मार्ग पर बेहतर भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध, पेयजल, शौचालय, इको टेंट कॉलोनी और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करना।
*कार्य योजना और जिम्मेदारियां:*
– *संस्कृति विभाग:* लोक कलाकारों के लिए व्यवस्था बनाना और उन्हें लगातार भुगतान सुनिश्चित करना।
– *आपदा विभाग:* भूस्खलन वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण और आवश्यकतानुसार मार्ग में जेसीबी, पोकलैंड और ऑपरेटर तैनात रखना।
– *स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी:* यात्रा से जुड़े हितधारकों के साथ बैठक कर उनके सुझावों को कार्य योजना में शामिल करना।
