

प्रयागराज 16 फरवरी
गजेंद्र सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के अवसर पर जलवायु परिवर्तन पर एक महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में पूज्य संत, धर्मगुरु, पर्यावरण विशेषज्ञ और सरकारी अधिकारी एकत्र हुए और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में धार्मिक संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने वन्य जीवों के प्रति संवेदना जागृत करने का संदेश दिया और सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें यूज एंड थ्रो कल्चर से यूज एंड ग्रो कल्चर की ओर बढ़ना होगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए धार्मिक संगठनों की भूमिका पर जोर दिया।
इस सम्मेलन में कई विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा की और इसके समाधानों पर विचार किया। इस अवसर पर एक संकल्प पत्र भी जारी किया गया, जिसमें जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश सरकार के दृढ़ संकल्प को दोहराया गया।
