ऋषिकेश 31 जुलाई
गजेंद्र सिंह
कावड यात्रा को देखते हुए जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पॉइंट की चेकिंग करते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा सभी ड्यूटी पॉइंट पर माइक के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसमें परिवार से बिछड़ने वाले लोगों की जानकारी ग्रुप के माध्यम से दे। इसी क्रम में मंगलवार सायं को श्रीमती किरण देवी 50 वर्ष पत्नी पप्पू निवासी धम्यारा अड्डा बुलदशहर जो कि नीलकंठ में परिजनों से बिछड़ गई थी। अपने परिजनों को ढूंढते हुए चंद्रभागा पुल पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों के पास आई और अपने परिजनों के विषय में बताया। जिसके बाद पुलिस ने ग्रुप के माध्यम से गुमशुदा महिला की गुमशुदगी के विषय में माइक से प्रचार प्रसार किया। प्रचार प्रसार के माध्यम से पुलिस ने गुमशुदा महिला चंद्रभागा पुल ड्यूटी पॉइंट पर होने की सूचना प्रसार की। सूचना के आधार पर महिला के परिजन तुरंत चंद्रभागा पुल पर पहुंचे और पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सपुर्द किया। जिसके लिए महिला और परिजनों ने मित्र पुलिस का आभार प्रकट किया। पुलिस टीम में हे.क. प्रदीप बहुखंडी, कास्टेबल अशोक रावत व पीआरडी नशीम शामिल थे।