

ऋषिकेश 6 जनवरी
गजेंद्र सिंह
वितमंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने निकाय चुनाव के दृष्टिगत वार्ड संख्या 10, 11, 31 और 32 में मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान और वार्ड उम्मीदवारों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी उपस्थित रहे, जिनमें जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, कविता शाह, मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान, वार्ड 10 प्रत्याशी आशु ढंग, 11 के सुमित तिवाड़ी, 31 के प्रत्याशी मंजू देवी, 32 के प्रत्याशी गोविंद रावत, सुरेंद्र कुमार, पुनीता भंडारी, वार्ड प्रभारी दिनेश बिष्ट, कपिल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, जिला महामंत्री दीपक धमीजा आदि शामिल थे।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान, मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा जनता के हित में काम किया है और आगे भी ऐसा ही करना जारी रखेगी।
