

ऋषिकेश 6 जनवरी
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश NSS इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर (2024-25 ) के षष्ढ दिवस का शुभारंभ सर्व धर्म प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत से प्रारंभ हुआ, साथ ही योगाभ्यास किया गया। उसके बाद में स्वयंसेवी छात्रों ने विद्यालय परिसर में श्रमदान का कार्य किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजे नेगी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र किशोर गौड एवं सह कार्यक्रम अधिकारी दिविशंकर नैथानी द्वारा स्वागत किया। डॉ राजे नेगी ने समस्त छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र के अंदर नेतृत्व क्षमता की भावना, समाज सेवा का भाव, एवं जागरूकता का भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने नेत्र रोगों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां एवं उनकी रोकथाम हेतु उपाय संबंधी जानकारियां छात्रों को दी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में , बिशन सिंह नेगी दिविशंकर नैथानी आदि उपस्थित रहे।
