
88 Views

थलनदी 6 जनवरी
गजेंद्र सिंह
थलनदी में अजमेर-उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति थलनदी के द्वारा आयोजित हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 दिन के मैच में लखवाड़ और नालीखाल ने की जीत दर्ज।
सोमवार को थलनदी के मैदान में दो पालियों में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पहला मैच कांडी और नालीखाल के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कांडी की टीम ने 79 रन बनाए। जिसके जवाब में नालीखाल की टीम ने 80 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की। वही दूसरा मैच लखवाड़ और हवेली इलेवन के बीच में खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लखवाड़ ने 199 रन बनाए। जिसके जवाब में हवेली इलेवन 115 रनों पर आल आउट हो गई।
