

पिथौरागढ़/ पांखू 6 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ स्थित पांखू के मां कोकिला कोठग्याड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ को वर्चुअल संबोधित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्रीराम से सभी उत्तराखंड वासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण हमारे जीवन का दर्पण है, जो मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म का पथप्रदर्शक है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन से हमें सीखने को मिलता है कि किस प्रकार से विषम परिस्थितियों में भी धर्म और मर्यादा का पालन किया जाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की, जिनके कारण अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का सपना साकार हुआ है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि हम प्रभु श्री राम के आदर्शों को स्वयं में धारण कर समाज में ईमानदारी, प्रेम, सेवा और सद्भावना के साथ रहने का संकल्प लें।
