
26 Views

रायवाला 6 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
रायवाला मिनी मैराथन में स्थानीय युवाओं ने अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही स्वच्छता और अनिवार्य मतदान के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। यह आयोजन लोक कल्याण समिति प्रतीतनगर, रायवाला की ओर से किया गया।
मैराथन हनुमान चौक से प्रारंभ होकर बीईजी रोड़, वसंती माता चौक, रायवाला गांव होते हुए श्री रामलीला चौक प्रतीतनगर में सम्पन्न हुई। इस आयोजन में प्रतीतनगर, रायवाला, गौहरीमाफी व खांड गांव के युवाओं ने भाग लिया।
*मैराथन के विजेता*
– बालक वर्ग में सुग्रीव ने प्रथम, सुनील सिंह ने द्वितीय और विनय चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
– बालिका वर्ग में समीक्षा रतूड़ी ने प्रथम, ऋषिका ने द्वितीय और अक्षिता व धैर्य ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
