
51 Views

टिहरी 2 जनवरी
गजेंद्र सिंह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बच्चों के साथ मिलकर प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर की यात्रा की। वहां उन्होंने मां सुरकंडा देवी के दर्शन किए और विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री कद्दूखाल से रोपवे के जरिए सुरकंडा मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कद्दूखाल में स्थानीय लोगों और मंदिर दर्शनों को आए श्रद्धालुओं से बातचीत की। मौके पर श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुरकंडा देवी मंदिर के महत्व और इसके पीछे की पौराणिक कथाओं के बारे में भी चर्चा की।
