

ऋषिकेश 3 जनवरी
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ सर्वधर्म प्रार्थना एवं योगाभ्यास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा माता भद्रकाली मंदिर परिसर, एवं ढालवाला स्थित सुमन पार्क में स्वच्छता का कार्य किया गया और बौद्धिक सत्र का आरंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी, द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड एवं देवी शंकर नैथानी द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एकमात्र उद्देश्य सामुदायिक सेवा देने में अनुभव प्रदान करना है, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्र, शिक्षक, समुदाय और कार्यक्रम शामिल है, तथा देश के निर्माण में युवाओं का सर्वाधिक योगदान है। छात्र सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करते हैं। विद्यालय के शिक्षक दिनेश चंद्र सकलानी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से छात्र के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। स्वयंसेवी किस प्रकार से सामाजिक जिम्मेदारियां का निर्वहन कर सकता है उन्हें शिविर के माध्यम से सीखने को मिलता है। विद्यालय के शिक्षक नरेश सिंह पुंडीर ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र देश का भविष्य होते हैं, देश के सीमित संसाधनों का संरक्षण एवं संवर्धन करते हुए सामाजिक जिम्मेदारियां का निर्वाह कर सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान,दिविशंकर नैथानी, नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विवेक डोभाल , शैलेंद्र सिंह कंडारी, विनोद कठैत, कुलदीप सजवाण, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहें।
