

थलनदी 3 जनवरी
गजेंद्र सिंह
थलनदी में अजमेर-उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति थलनदी की ओर से आयोजित पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ। प्रथम मैच में राजकीय इंटर कॉलेज अजमेर पोखरी ने की जीत दर्ज।
शुक्रवार को थलनदी के मैदान में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम मैच ग्राम थनूर और राजकीय इंटर कॉलेज अजमेर पोखरी के बीच में 15 ओवर का खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राम थनूर की टीम 10 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में राजकीय इंटर कॉलेज अजमेर पोखरी ने 13 ओवर 80 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी सुभाष परिहार के द्वारा रिबन काटकर किया गया और दोनों टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए खेल खेलना चाहिए साथ ही नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए तभी देश- प्रदेश और क्षेत्र का विकास होगा।
