
221 Views

यमकेश्वर 22 जनवरी
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर के सर्वोदय स्टेडियम बगरा में चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के दूसरे दिन दो पालियों में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में डांडामंडल 11 और तंलाई 11 ने की जीत दर्ज।
बुधवार को यमकेश्वर के बगरा स्टेडियम में दो पालियों में मैच का आयोजन हुआ पहला मैच अचानक क्लब दमराडा़ और डांडामंडल 11 के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दमराडा़ ने 9.2 ओवर में 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में डांडामंडल 11 ने 5.2 ओवर में 56 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। वहीं दूसरा मैच तंलाई 11 और रॉयल्स ऑफ मागथा के बीच खेला गया जिसमें तंलाई 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 148 रन बनाए जिसके जवाब में रॉयल्स ऑफ मागथा 137 रन ही बना सकी।
