
87 Views

ऋषिकेश 22 जनवरी
गजेंद्र सिंह
सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर मंत्री डा. अग्रवाल ने रक्तवीरों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तवीर समाज के जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर समाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। डा. अग्रवाल ने कहा कि नेताजी ने आजादी का संकल्प लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की और उसके बाद अंग्रेजों को धूल चटाई। उन्होंने नेताजी को नमन करते हुए उनके दिखाये मार्गों का चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रक्तवीर विवेक शर्मा, मयंक शर्मा, विनायक कुमार, भारतेंदु शंकर पांडेय को माल्यार्पण व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। डा. अग्रवाल ने कहा कि नेताजी जैसे महान पुरुषों की बदौलत देश आज खुली हवा में सांसे ले रहा है।
