

ऋषिकेश 12 जनवरी
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने शिवाजी नगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगर के धरातलीय विकास के लिए मेयर चुने जाने की जरूरत है और यह चुनाव ऋषिकेश के धार्मिक स्वरूप को सुरक्षित रखने और आधुनिक विकास को गति देने के लिए किए जा रहे हैं।
दिनेश चंद्र मास्टर ने कहा कि राजनीतिक दलों का ऋषिकेश से सिर्फ वोट से मतलब है और पिछले 20 सालों से लोग ऐसा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस चुनाव में दलों को नकारना होगा।
इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें सड़कों का बुरा हाल और सुनवाई न होना शामिल था। इससे पहले, दिनेश चंद्र मास्टर ने कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुई देवडोलियों का त्रिवेणी घाट पर आशीर्वाद लिया था।
