
108 Views

पौड़ी 12 जनवरी
गजेंद्र सिंह
दहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब जीएमओ की एक बस यूके12पीबी-0177 पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी। बस में कुल 22 लोग सवार थे।
हादसे की सूचना पर पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से 8 को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष 9 को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
