

थलनदी 12 जनवरी
गजेंद्र सिंह
थलनदी के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 8 टीमों ने प्रतिभाग किया बालिका वर्ग में जीआईसी भृगुखाल और बालक वर्ग में थलनदी की टीम बनी चैंपियन।
रविवार को गेंद मेला समिति थलनदी की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर बालक वर्ग में थलनदी ने प्रथम स्थान और थनूर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में जीआईसी भृगुखाल ने प्रथम स्थान और नाली की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
साथ ही गेंद मेला समिति के द्वारा महिला कीर्तन का आयोजन भी किया गया जिसमें गांव- बोरगांव, आमगांव, जयहरी, धूरा-धनाई, नाली-बडोली,बिस्सी, बघेलगांव आदि कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। इस दौरान कीर्तन मंडलियों ने भजन, गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर गेंद मेला समिति के अध्यक्ष सुबोध नेगी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही महिला कीर्तन मंडलियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल के मेले में हमारी मातृशक्ति बढ़-चढ़कर भाग ले रही है चाहे महिला कीर्तन हो या महिला क्रिकेट इससे लगता है कि अब ग्रामीण महिलाएं भी आगे बढ़ रही है उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है तभी महिलाओं का विकास हो पाएगा।
