
54 Views

खदरी/श्यामपुर 28 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल ने राइंका खदरी खड़कमाफ को फर्नीचर, अलमारियां और पुस्तकालय के लिए सामग्री भेंट की। इससे विद्यालय के छात्रों को पढ़ाई में मदद मिलेगी। इसके अलावा, श्री गणेश एवं नरेश एंडोवमेंट मेमोरियल ट्रस्ट ने मातृहीन पितृहीन निर्धन मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की। छात्रा अंजली बिष्ट को गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में 1200 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
