

भृगुखाल 28 जनवरी
गजेंद्र सिंह
प्राथमिक विद्यालय भृगुखाल में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। प्रतियोगिता में 13 प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने किया प्रतिभाग।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय भृगुखाल में बड्यूण संकुल प्रभारी उमेशचंद की अध्यक्षता में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुर्सी दौड़, नींबू दौड़ और लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में प्राथमिक विद्यालय एरोली, थनूर, चोपड़ा, कस्याली सहित 13 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी उमेश चंद ने कहा कि सपनों की उड़ान प्रतियोगिता से विद्यालयों के छात्रों और अभिभावकों में जागरुकता आएगी और अभिभावक बच्चों को खेल और पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगे जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। कुर्सी दौड़ में रीना केष्टवाल (एरोली) प्रथम, कविता देवी (चोपड़ा) द्वितीय, सुनीता देवी (चोपड़ा वल्ला) तृतीय, नींबू दौड़ में लक्ष्मी देवी (कांडी) प्रथम, कविता देवी (थनूर) द्वितीय, कविता देवी (चोपड़ा) तृतीय, निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में सोनम (भृगुखाल) प्रथम, मेघना (ठांगर) द्वितीय, निकिता (कस्याली) तृतीय रहे, साथ ही प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर अनीता देवी, कविता देवी, योगेंद्र केष्टवाल और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
