

यमकेश्वर 28 जनवरी
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर के सर्वोदय स्टेडियम बगरा में चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन चल रहा है जिसमें टीम गंगा भोगपुर और नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक ने की जीत दर्ज।
मंगलवार को यमकेश्वर के बगरा स्टेडियम में दो पालियों में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ पहला मैच टीम गंगा भोगपुर और तोली यंगस्टर के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम तोली यंगस्टर ने 14.1 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में टीम गंगा भोगपुर ने 10.2 ओवर में 89 रन बना कर 5 विकेट से मैच जीत लिया। वहीं दूसरा मैच कोडिया ब्लास्टर और नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जौंक के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जौंक ने 15 ओवर में 149 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम कोडिया ब्लास्टर ने 11.4 ओवर में 39 रन ही बना पाई। और टीम नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक ने 110 रनों से मैच जीत लिया।
