

ऋषिकेश 18 जनवरी
गजेंद्र सिंह
क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने गढ़ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन के लिए संस्थान के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विरोधी दल क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन लोगगायक मंगलेश डंगवाल की सांस्कृतिक संध्या में बड़ी संख्या में लोगों के आने से यह साबित हुआ है कि ऐसी राजनीति को सबक सिखाया जाएगा।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोगों ने लोकगायक को धमकी दी थी कि वह कार्यक्रम में न आएं, लेकिन जनसैलाब ने उनके गलत इरादों को पराजित कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने गढ़ सेवा संस्थान के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र राणा, सचिव गोपाल सती, उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, विजय रावत, निदेशक दिनेश पयाल, जसविंदर सिंह राणा, पंकज जुगलान, अनिल रयाल, भगवती रतूड़ी, अरुण बडोनी, गौरव कैंथोला, विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे।
