

ऋषिकेश 18 जनवरी
गजेंद्र सिंह
क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान और वार्ड 01, 02, 24, 25, 27 और 28 के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील की। उन्होंने जनसभा में कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है और प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए उनकी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में कई विकास कार्य और योजनाएं चल रही हैं, जो कांग्रेस शासनकाल में कभी नहीं हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि इस निकाय चुनाव में जनता को सनातन का उपहास उड़ाने वालों को जड़ से उखाड़ फेंकना है।
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस दौरान कई पार्षद प्रत्याशी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
