

प्रयागराज 18 जनवरी
गजेंद्र सिंह
महाकुंभ की पवित्र धरती पर आयोजित श्रीराम कथा में विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रसंत पूज्य श्री मोरारी बापू जी ने श्रीराम कथा के माध्यम से भगवान श्रीराम जी के जीवन और शिक्षाओं की मर्मज्ञता का दिव्यता से अनुभव श्रोताओं को कराया। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा केवल एक कथा नहीं है, बल्कि यह एक जीवन जीने की कला है।
इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, पूज्य स्वामी अवधेशानन्द जी, आचार्य श्री रमेश भाई ओझा जी और अन्य पूज्य संतों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा हमें धर्म, कर्म और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करती है।
महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज की दिव्य धरती पर आयोजित इस श्रीराम कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। यह आयोजन 18 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन, सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
