

ऋषिकेश 31 जनवरी
गजेंद्र सिंह
क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाकात की और नेपाली फार्म से श्यामपुर बाईपास को जल्द से जल्द बनाने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नेपाली फार्म से ढालवाला तक बनाए जाने वाले बाईपास का पहला चरण पूरा किया जाएगा, जिसकी लंबाई 10.88 किमी और लागत 1519.98 करोड़ होगी। उन्होंने बताया कि इसकी डीपीआर तैयार हो गई है और पहले चरण के कार्यों की प्रक्रिया जारी है।
यह परियोजना स्थानीय नागरिकों की मांग पर शुरू की गई है, जो नेपाली फार्म से श्यामपुर तक वाहनों के अधिक दबाव के कारण यातायात बाधित होने की समस्या से जूझ रहे हैं। डॉ. अग्रवाल ने पहले भी केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस संबंध में दो बार मांग पत्र सौंपा था, जिस पर उन्होंने स्वीकृति दी थी।
