
91 Views

मुनिकीरेती 30 जनवरी
गजेंद्र सिंह
टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर एक अभियान चलाया गया, जिसमें शराब पीकर और तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी निर्देश का पालन करते हुए मुनिकीरेती पुलिस के अभियान में 11 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और उनके वाहनों को सीज कर दिया गया। इसके अलावा, तेज गति से वाहन चलाने वाले 6 चालकों के वाहन भी सीज किए गए। नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर भी वाहन को सीज किया गया और 2 वाहनों से 2000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।
