
252 Views

ऋषिकेश 30 जनवरी
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड के स्वामी समर्पण आश्रम (आईएसवाईएएफ) ट्रस्ट तपोवन को विदेशी अंशदान विनियम अधिनियम (एफसीआर) की अनुमति गृह मंत्रालय से मिल चुकी है। अब ट्रस्ट से किए जाएंगे परमार्थ के कार्य।
स्वामी समर्पण आश्रम के परमाध्यक्ष अवधूत परमहंस स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती ने बताया कि उनके ट्रस्ट को अंतर्राष्ट्रीय चंदा स्वीकार करने की अनुमति गृह मंत्रालय ने दे दी है। जिससे वह अब परमार्थ के कार्य कर पाएंगे। उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता निशुल्क स्वास्थ्य, अन्न क्षेत्र, शिक्षा, वृद्ध साधुओं की देखभाल को लेकर होगी और जितना भी चंदा विदेश से आएगा वह सारा पैसा परमार्थ के मार्ग में लगाएंगे जिससे जरूरतमंदों को लाभ मिल पाएगा।
