

बिथ्याणी 30 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी में वन अग्नि सुरक्षा के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड़-नाटक के माध्यम से वन अग्नि सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।
सोमवार को ‘द हंस फाउंडेशन’ के सीडीएस सतीश प्रसाद बहुगुणा की अध्यक्षता में वन अग्नि से बचने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रयास कला संगम समिति के अध्यक्ष संदीप छिलबिट, हर्षपति रयाल, प्रेम बल्लभ पंत, प्राची के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया और कार्यक्रम में उपस्थित वन विभाग के कर्मचारी, महाविद्यालय के टीचर व छात्र और ग्रामीणों को वन अग्नि से बचने के गुर सिखाए गए। इस मौके पर ‘द हंस फाउंडेशन’ की सीओ कल्पना पांडेय ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें पेड़ों को बचाना होगा इसलिए वन अग्नि से हमें पेड़ों को बचाना है तभी पर्यावरण बच पाएगा। इस मौके पर रमेश गड़िया (विकासखंड समन्वयक) मोटीवेटर दीपिका, पूजा रावत, कल्पना पांडेय व महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
