

स्वर्गाश्रम 30 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक से अध्यक्ष पद पर तीन नामांकन हुए हैं। भाजपा से हिमानी राणा, कांग्रेस से बिंदिया अग्रवाल और निर्दलीय से सुनीता जेठुडी ने नामांकन किया है। इसके अलावा निकाय के चार वार्डोें के चार सभासद पदों के लिए 11 लोगों ने नामांकन किया है। जिसमें भाजपा से वार्ड नंबर एक से रेनूका भंडारी, वार्ड नंबर दो से सुरुचि अवस्थी, वार्ड नंबर तीन से जितेंद्र धाकड़, वार्ड नंबर चार से गजेंद्र नागर ने नामाकंन किया है। कांग्रेस पार्टी से वार्ड नंबर एक से मीनाक्षी पयाल, वार्ड नंबर दो से पूनम देवी, वार्ड नंबर तीन से पार्वती नेगी और वार्ड नंबर चार से मुरलीधर शर्मा ने नामांकन किया है। इसके अलावा वार्ड नंबर चार से ही तीन निर्दलीय दावेदारों ने सभासद पद के लिए नामांकन किया है। जिसमें बृजेश चतुर्वेदी, शुभम गोयल और पिंकी शर्मा शामिल हैं।
