

ऋषिकेश 9 मार्च
गजेंद्र सिंह
स्वामी समर्पण शिवानंद चेरिल हॉस्पिटल स्वामी समर्पण आश्रम तपोवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देशी – विदेशी 35 लोगों का उपचार किया गया। इस मौके पर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती महाराज ने बताया कि आश्रम द्वारा 2017 से लगातार क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के शनिवार और रविवार को किया जाता है। जिसमें रोगियों का मुक्त इलाज किया जाता है उन्होंने बताया कि आज के शिविर में डॉ प्रदीप कुमार और डॉ चंद्र किशोर ने लगभग 35 रोगियों का उपचार किया और उन्हें स्वास्थ्य की प्रति जागरूक भी किया और कहा कि विदेशी मेहमान भी आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ ले रहे है। शिविर में सभी लोगों का निशुल्क इलाज किया जाता है शिविर में आश्रम के विश्वरूपा पंडित पुरुषोत्तम, कपिल देव, गीता देवी, दिनेश सिंह, हरीश, पूर्व प्रधान भगवान पुंडीर के द्वारा योगदान दिया गया।
