

यमकेश्वर 9 मार्च
गजेंद्र सिंह
विकासखंड के अंतर्गत भृगुखाल, थनूर, कस्याली सहित लगभग 10 गांवों में बहुत दिनों से बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान थे। जिसके चलते ग्रामीण वन विभाग से लगातार पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने की मांग कर रहे थे। जिस पर वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के कई गांवों में पिंजरा लगाया। और 50 बंदरों को पकड़ा। इस पर जानकारी देते हुए वन दरोगा दाताराम ने बताया कि पिछले दो दिनों से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर 50 बंदरों को पकड़ा जा चुका है। और आगे भी बंदरों को पकड़ने का रेस्क्यू चलता रहेगा उन्होंने बताया कि इन बंदरों को रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर पहुंचाया जाएगा जहां पर नर बंदरों की नसबंदी की जाएगी जिससे कि बंदरों की तादाद बढ़ने पर रोक लगेगी। ग्रामीण आलोक बिष्ट ने बताया कि वन विभाग के व्दारा भृगुखाल और कस्याली गांव में लगभग 25 बंदरों को पकड़ा गया है। और कुछ बंदर वहां से भाग निकले जिसके चलते क्षेत्र में कुछ बंदर पकड़ने के लिए बचे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से कुछ दिनों के बाद दोबारा पिंजरा लगाने की मांग करी है।
