

प्रयागराज 15 फरवरी
गजेंद्र सिंह
महाकुम्भ के पावन अवसर पर, माननीय मुख्यमंत्री गोवा, श्री प्रमोद सांवत जी का आज परमार्थ निकेतन शिविर, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प, प्रयागराज में आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी से दिव्य संवाद किया और महाकुम्भ की दिव्यता और ऊर्जा को महसूस करते हुये इस अद्भुत आयोजन हेतु माननीय प्रधानमंत्री भारत, श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद दिया।
महाकुम्भ के इस अद्वितीय आयोजन में संस्कृति, संस्कारों, राष्ट्रों और राज्यों का अद्भुत संगम हुआ। इस अवसर पर श्री प्रमोद सांवत जी ने विशेष रूप से गोवा की संस्कृति और परंपराओं का उल्लेख किया और महाकुम्भ जैसे वैश्विक आध्यात्मिक संगम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। महाकुम्भ न केवल भारत की संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यह पूरी दुनिया को एकजुट करने का एक साधन भी है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सांवत जी को रूद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंट किया। यह पौधा विशेष रूप से आध्यात्मिक शक्ति और समृद्धि का प्रतीक है।
श्री प्रमोद सांवत जी ने कहा कि महाकुम्भ में भागीदारी हमें यह सिखाती है कि विविधता में एकता ही भारत की ताकत है। यह हम सभी को एक परिवार की तरह जोड़ने का काम करता है। मैं आभारी हूं कि मुझे इस पावन अवसर पर यहाँ आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारत की संस्कृति ने हमेशा दुनिया को शांति, समृद्धि और सहिष्णुता का संदेश दिया है।
