

ऋषिकेश 15 फरवरी
गजेंद्र सिंह
गंगोत्री विद्या निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यालय में कक्ष निर्माण के लिए विधायक निधि से 05 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मेधावी छात्राओं खुशबू यादव, आसना परवीन, भारती, राधिका को सम्मानित किया और कहा कि गंगोत्री विद्या निकेतन में विद्यार्थियों को आत्मनिरीक्षण द्वारा स्वयं को जानने और समझने योग्य बनाया जाता है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, विश्वगुरु के रूप में पुनः स्थापित हो रहा है और देश को 35 वर्षों बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 को लागू किया है। इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान, रविंद्र राणा, सुरेंद्र कुमार, विद्यालय संचालक बंशीधर पोखरियाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
