

कस्याली 1 फरवरी
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत कस्याली में जल्द ही मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन का निर्माण होगा। जिससे 7 गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य उपकेंद्र कस्याली के लिए भूमि का चयन हो चुका है जल्द ही जिला योजना के माध्यम उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे क्षेत्र के गांव कस्याली, कोड़किन्दा, खोबरा, चोपड़ा सहित 7 गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। बता दें कि पिछले 1 वर्ष पहले भवन निर्माण की मंजूरी मिल गई थी लेकिन भूमि का चयन ना हो पाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका लेकिन अब राजस्व उप निरीक्षक द्वारा कस्याली में कैसलीन भूमि का चयन कर रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मामले में जानकारी देते हुए, डॉ राजीव कुमार (एसीएमओ पौड़ी) ने बताया कि जिला योजना से भवन निर्माण के लिए लगभग 30 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिससे भवन का निर्माण होगा, और बताया कि स्वास्थ्य केंद्र कस्याली में एएनएम और सीएचओ की तैनाती विभाग द्वारा की गई है और इनके माध्यम से ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। वर्तमान में स्वास्थ्य उपकेंद्र कस्याली किराए के भवन में संचालित है जिससे ग्रामीणों को पूरी सुविधा नहीं मिल पाती है जैसे ही भवन का निर्माण होगा उपकेंद्र में सारी सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध होगी।
