
72 Views

ऋषिकेश 20 मार्च
गजेंद्र सिंह
IDPL केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिला बंद होने का मामला राज्य महिला आयोग के पास पहुँच गया है। मीरा नगर की पूर्व पार्षद सुंदरी कंडवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई का आग्रह किया है।
विद्यालय में लगभग 500 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, और उनकी शिक्षा भी प्रभावित हो सकती है। विद्यालय की भूमि ट्रान्सफर नहीं होने के कारण आने वाले समय में विद्यालय बंद होने की आशंका जताई जा रही है।
इस मामले में पहले भी कई जगह गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सुंदरी कंडवाल ने कहा कि हमें विद्यालय को बचाना है, यह हम सब की जिम्मेदारी है।
