

यमकेश्वर 26 फरवरी
गजेंद्र सिंह
विकासखंड मुख्यालय के कुछ ही दूरी पर सिद्ध पीठ यमकेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है और मंदिर में हर वर्ष महाशिवरात्रि पर भव्य मेला लगता है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासी सिद्ध पीठ यमकेश्वर महादेव में जलाभिषेक करते हैं और कई मनोकामनाएं मांगते हैं इसी के चलते हर महाशिवरात्रि पर जामल गांव के युवाओं के द्वारा हरिद्वार से यमकेश्वर डाक कावड़ द्वारा जल लाकर सिद्ध पीठ में जलाभिषेक किया जाता है। इस वर्ष भी जामल गांव के युवाओं ने मात्र चार घंटे में हरिद्वार से यमकेश्वर महादेव मंदिर में डाक कावड़ को पहुंचा। इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण दिगंबर सिंह चौहान ने बताया कि रात्रि 1 बजे हरिद्वार से जल भरकर का कावड़ चली और चीला-बैराज, मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर होते हुए जंगली रास्तों से बड़ी कठिनाई के बाद कावड़ यमकेश्वर महादेव में प्रातः 5 बजे के लगभग पहुंची और गंगाजल से सिद्ध पीठ में जलाभिषेक किया। डाक कांवड़ लाने वालों में सुबोध चौहान, मनोज चौहान, महादेव भक्त शिवांश, गब्बर चौहान, विपिन चौहान, शिव सिंह चौहान, शिव राठौर, अमन चौहान, अनूप चौहान सहित पूरी टीम में 30 सदस्य थे जिन्होंने डाक कांवड़ को हरिद्वार से यमकेश्वर पहुंचाया।
