
24 Views

ऋषिकेश 10 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
कांग्रेस की उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति के प्रदेश सह संयोजक अभिनव थापर ने आरोप लगाया है कि नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में 18000 वोटों को वोटर लिस्टों से गलत तरीके से हटाया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला प्रदेश में उठाया जाएगा और मतदाताओं के संरक्षण के लिए काम किया जाएगा।
थापर ने बताया कि समिति प्रदेश की सभी निकायों में आरटीआई के माध्यम से मतदाता सूचियों में नाम काटने और बढ़ाए जाने की जानकारी जुटा रही है। यदि नाम काटे जाने की बात सत्य निकलती है, तो पार्टी दोषियों के खिलाफ मांग करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर उत्तराखंड में भी मताधिकार संरक्षण समिति गठित की गई है। 14 अप्रैल को समिति पहले चरण की रिपोर्ट प्रदेश समिति को सौंपी जाएगी।
