

भृगुखाल 28 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत सीआरसी बड्यूण में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी और विद्यालय प्रबंधन समिति के चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पर नोडल अधिकारी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शाह की अध्यक्षता में समितियों व शिक्षकों को बाल संरक्षण, समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा का अधिकार, कला उत्सव, बाघ से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक उमेशचंद ने बाल संरक्षण, समग्र शिक्षा व राष्ट्रीय शिक्षा के अधिकार का प्रशिक्षण दिया। शिविर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय थनूर, चोपड़ावल्ला, एरोली, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थलनदी, अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज भृगुखाल ने भाग लिया। इस अवसर पर विपिन बडोला, रजनी रावत, चंद्रकला जगूड्डी, कविता पंवार, रेनू देवी, कौशल्या देवी, पुष्पा देवी, माया देवी आदि मौजूद रहे।
