

प्रयागराज 3 फरवरी
गजेंद्र सिंह
प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर श्रीराम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी ऋषिकेश के महंत महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने अमृत स्नान किया। इस अवसर पर उनके साथ कई अन्य महामंडलेश्वरों ने भी दिगंबर अखाड़े के साथ स्नान किया।
महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने बताया कि महाकुंभ की पावन धरती पर अद्भुत अनुभव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान करने से बहुत अच्छा लगा और यह अनुभव उनके जीवन के लिए अविस्मरणीय होगा।
महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने आगे कहा कि भारतवर्ष अब अध्यात्म और सनातन की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों से लोगों में आध्यात्मिक ज्ञान और सनातन संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ रही है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर महावीर दास, महामंडलेश्वर अजय रामदास, महामंडलेश्वर दिलीप दास, महामंडलेश्वर रामेश्वर दास, महामंडलेश्वर ईश्वर दास सहित सैकड़ों महामंडलेश्वरों ने दिगंबर अखाड़े के साथ स्नान किया।
