

ऋषिकेश 14 फरवरी
गजेंद्र सिंह
पुष्पा वड़ेरा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, ढालवाला, ऋषिकेश में मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शुक्रवार को पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, ढालवाला , ऋषिकेश में प्रातः 10ः30 बजे से मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष गजेंद्र उनियाल( सेवानिवृत्ति एसडीओ भारतीय संचार निगम लिमिटेड) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन करके किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि गजेंद्र उनियाल ने समस्त छात्रों एवं उनके माता-पिता को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि यह क्षण विद्यार्थियों के लिए सुखद है ,छात्र माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें ,छात्र स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हुए पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करें। विद्यालय की शिक्षिका अनीता भट्ट के निर्देशानुसार छात्रों के द्वारा माता-पिता का सम्मिलित रुप से जल द्वारा चरण वन्दन किया गया। छात्रों द्वारा माता-पिता का माल्यार्पण किया गया, उसके बाद माता पिता की श्रृद्धापूर्वक जगमग दीपकों से आरती की गयी, फिर छात्रों के द्वारा माता-पिता की प्रदक्षिणा/परिक्रमा की गयी। माता-पिता को श्रृद्धापूर्वक साष्टांग प्रणाम किया गया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दृश्य ने सभी को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी ने छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि विश्व में कुटुम्ब की भावना केवल भारत देश में है। विश्व में शोध का विषय कुटुम्ब है। छात्र एवं अभिभावक 24 घंटे में एक बार कम से कम भोजन साथ-साथ करें। माह में कम से कम 1 बार सपरिवार भ्रमण पर अवश्य जाएं। सनातनी हिन्दुओं की अपनी एक पहचान होना आवश्यक है। बालक संस्कारी हो इसके लिए मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति सुषमा लता ने अपने अनुभव प्रकट करते हुए कहा कि छात्र माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों का भी सम्मान करें। अभिभावक राजेंद्र कपरुवान ने कार्यक्रम के अनुभव प्रकट करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह कार्यक्रम प्रेरणादाई है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने अभिभावकों का आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं अभिभावकों के रूप में पुष्पा देवी, मीरा देवी, लक्ष्मी नेगी, रूपा देवी, ममता देवी, सुरक्षा देवी, शारदा देवी, गुंजन देवी , शकुंतला पैन्यूली, रेखा रावत, पूनम बिजलवान, रीना देवी, विनीता देवी, गीता देवी, रचना रावत, गीता बिजलवान, अनीता देवी, नीलम चौधरी, मीना भट्ट, बीना देवी, पूनम रावत, संपत्ति देवी, आंचल कोठियाल एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
