

ऋषिकेश 3 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
नगर निगम ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम परिसर में बहुमंजिला भवन और विशाल पार्किंग को लेकर चर्चा हुई।
जल्द ही मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ऋषिकेश नगर निगम परिसर में 136 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी पार्किंग, बहुउद्देश्यीय भवन योजना को 18 महीने में पूरा करेगा। इस पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने गुरुवार को नगर निगम ऋषिकेश की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने विभागीय और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर निगम में नए भवनों को लेकर सुझाव आमंत्रित किये। इस मौके पर एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि पुराने भवन के धवस्तीकरण का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा।
मेयर शंभू पासवान ने बताया कि एमडीडीए द्वारा बनाए जाने वाली बहूमंजिला इमारत में 1145 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी। पार्किंग लिफ्ट, स्टेप पार्किंग, इलेक्ट्रिकल व्हीकल आदि की सुविधा भी होगी। साथ ही एमडीडीए का कार्यालय, विद्युत एवं जल संस्थान के कार्यालय के लिए भी स्थान दिया जाएगा। जिससे ऋषिकेश नगर निगम का काफी स्तर तक विकास होगा। इस दौरान एमडीडीए वास्तुविद दृष्टि जैन, ऋषिकेश नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट व विद्युत विभाग एसडीओ अर्चित मौजूद रहे।
