ऋषिकेश 3 अगस्त
गजेंद्र सिंह
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ श्रीमती रिधिम अग्रवाल के निर्देश पर श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें लगातार रात-दिन रेस्क्यू कार्य में जूटी हुई है। इसी के तहत सेनायक मणिकांत मिश्रा रेस्क्यू टीमों के साथ सिरसी से हेली के द्वारा भीमबली हेलीपैड पर पहुँचे। जहाँ से टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 05 किमी आगे अत्यधिक दुर्गम तथा क्षतिग्रस्त मार्ग से होते हुए चीड़वासा पहुँचे। चीड़वासा में हेलीपैड पर पड़े बडे बडे बोल्डर गिरने से हेलीकॉप्टर उतरने में दिक्कत हो रही था। टीम ने हेलीपैड से बड़े बड़े बोल्डर व अन्य समान हटाया और हेलीपैड को हेलीकॉप्टर उतरने के लिए साफ किया व चीड़वासा से 60 यात्रियों को सकुशल एयरलिफ्ट किया तथा आज सुबह नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से यात्रियों को निकालना संभव नहीं था जिसके चलते आज फिर से पहाड़ी पर वैकल्पिक मार्ग निकालकर अबतक सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में 1000 श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है। यह जानकारी टीम के ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने दी।