
58 Views

देहरादून 24 जनवरी
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड में नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन-2024-25 के लिए मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। राज्य के समस्त निकायों में 25 जनवरी 2025 को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस प्रक्रिया में राज्य के 100 निकायों की मतगणना 54 मतगणना केंद्रों पर की जाएगी।
मतगणना के लिए राज्य में कुल 6366 कार्मिकों की तैनाती की गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतगणना की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो, राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्था की है।
