मुनिकीरेती 22 जुलाई
गजेंद्र सिंह
श्रावण मास के प्रथम सोमवार से शुरू हुई कावड़ यात्रा के मौके पर योग धरनेंद्र गुरुकुल के बच्चों ने बड़े हर्षोंउल्लास के साथ जानकी पूल पर कावड़ियों को प्रसाद के रूप में फल वितरित किया। और आज की युवा पीढ़ी को समाज सेवा एवं सनातन की शिक्षा के अनुसार हर प्राणी में नर और नारायण की सेवा का संदेश देने का प्रयास किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष स्वामी ईश्वरानंद महाराज ने कहा कि शास्त्र कहता है धर्मो रक्षति रक्षिता जो धर्म, संस्कार, संस्कृति और समाज में सभी को नर और नारायण के रूप में सेवा प्रदान करता है वह जीवन में महानता को प्राप्त करता है।आज की सेवा के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया है तथा सभी कावड़ियो से यात्रा के दौरान स्वच्छता, सादगी और सजगता श्रद्धा के साथ अपनी यात्रा पूर्ण करने व अन्य यात्रियों की मदद करने की अपील की। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डा तनु वार्मा, राधेश्याम गिरी, रोशन, पीयूष, अंश, प्रिंस, वंशिका, सोनाक्षी, चांदनी आदि मौजूद थे।