

ऋषिकेश 1 जनवरी
गजेंद्र सिंह
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में नववर्ष 2025 के अवसर पर गंगाजी के पावन तट पर विश्व शांति और मानवता के कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थना और यज्ञ का आयोजन किया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य में सैकड़ों साधकों ने सहभाग किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज ग्लोबल फैमिली डे के अवसर पर हमें एकता और संबंधों की शक्ति का उत्सव मनाना चाहिए। हम सभी मानवता के एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं और हमें अपनी छोटी-छोटी समस्याओं और मतभेदों को नजरअंदाज कर एकजुट होकर शांति, सहानुभूति और समझदारी के साथ जीवन बिताना होगा।
साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि हमारा जीवन केवल व्यक्तिगत सुख और संतोष के लिए नहीं है। यदि हम अपने जीवन को मानवता की सेवा में समर्पित करें, तो हम न केवल अपने जीवन को मूल्यवान बना सकते हैं, बल्कि हम समाज और पूरी दुनिया में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
परमार्थ निकेतन में नववर्ष के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय रिट्रीट का समापन हुआ। इस आयोजन में विश्व के 15 से अधिक देशों से आए साधकों ने योग, ध्यान, यज्ञ, गंगा आरती, स्नान और सत्संग का आनंद लिया।
