भृगुखाल 9 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय भृगुखाल में जगमोहन सिंह रावत, जगमोरा जी साहित्यकार गढ़वाली पजल संग्रैं एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुशील बुड़ाकोटी जी द्वारा गढ़वाली पजल संग्रैं कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर जगमोहन सिंह रावत, जगमोरा जी द्वारा अपनी गढ़वाली पजल के द्वारा ” भृगु ऋषि” की तपस्थली के बारे में जानकारी दी गयी। और बताया गया कि भृगु ऋषि के नाम के कारण ही इस जगह का नाम भृगुखाल पड़ा। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गयी कि इस क्षेत्र में बहुत सारे बेलपत्र के वृक्ष हैं जो हमेशा हरे भरे रहते हैं। इससे भी संकेत होता है कि इस क्षेत्र में ऋषि मुनियों का निवास रहा होगा। इस पर जगमोरा जी ने स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार कहा कि इस पर शोध होना चाहिए और इस स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करना चाहिए जिससे कि क्षेत्र में पर्यटन का विस्तार हो पाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रशांत बडोनी, सुनील बड़थ्वाल, संदीप कांत, मनोज खत्री, अशोक रावत, भूपेंद्र नेगी, सुनील बडोनी, सुशील बडोनी, रघुवीर सिंह, प्रधान दीपक रतूड़ी, श्रीमती मीना देवी, पूर्व प्रधान जयहरी, श्रीमती विमला देवी आदि उपस्थित रहे।