

ऋषिकेश 05 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
आज 5 सितंबर को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस कार्यक्रम छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने समस्त छात्रों एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि शिक्षक दिवस को हम डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं, उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य अत्यंत कठिन है, इसलिए हमें सभी शिक्षकों का श्रद्धापूर्वक सम्मान करना चाहिए। शिक्षक प्रत्येक छात्र के जीवन की कमजोरी को दूर करने का प्रयत्न करता है तथा समान भाव से अपने व्यवहार द्वारा छात्र के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य करता है। इस अवसर पर छात्रों द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के पूर्व छात्रों, विशेष कर हिमांशु चमोली और साथियों ने विद्यालय में आकर विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, आशीष चौहान, विशन सिंह नेगी, दिविशंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, लकी जोशी, विनोद कढैत, कीर्ति दत्त नौटियाल, कुलदीप सजवान, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।
