

ऋषिकेश 15 मार्च
गजेंद्र सिंह
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को गुर्दे से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। संस्थान के सीपीडी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में गुर्दा रोग एवं मूत्र रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों और तीमारदारों को गुर्दे से जुड़ी बीमारियों के लक्षण, बचाव और उपचार विधियों के बारे में जानकारी दी।
गुर्दा रोग विभाग की प्रमुख डॉ. शेरोन कंडारी ने गुर्दा रोगों के लक्षण, किडनी से ग्रसित रोगियों के खान-पान, दवा आदि के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने गुर्दा रोग के निदान के लिए एम्स में उपलब्ध डायलिसिस से लेकर गुर्दा प्रत्यारोपण आदि सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया।
मूत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने गुर्दे की पथरी, लक्षण, निदान के उपाय, सावधानी और एम्स में उपलब्ध मेडिकल व सर्जिकल प्रणालियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर संस्थान की संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो.बी सत्यश्री, नेफ्रोलॉजी विभाग की सीनियर रेसिडेंट डॉ. पारूल, यूरोलॉजी विभाग के सीनियर रेसिडेंट डॉ. हर्षित आदि मौजूद रहे।
