

बिथ्याणी 20 फरवरी
गजेंद्र सिंह
महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, टेबल टेनिस आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में शुभम, दीपांशु, अभय, हिमांशु, आकाश, विकास आदि ने प्रतिभाग किया। वहीं बालिका वर्ग में अदिति, कृष्णा, हेमा, कामिनी, अंकिता, अंजलि आदि ने अलग-अलग खेलों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेश कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉ उमेश त्यागी, डॉ गिरिराज सिंह, डॉ राम सिंह सामंत, विनय पांडेय, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ सुशील देवराडी, पूजा, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य सहायक मानवेंद्र सिंह बिष्ट, पूनम, धर्मेंद्र, सतीश नेगी, सुनील रावत, अखिलेश नेगी आदि उपस्थित रहे।
